सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई बैंगलोर, पुणे ने 61 रनों से हराया

Saturday, Apr 29, 2017 - 07:48 PM (IST)

पुणे: लाकी फग्र्युसन और इमरान ताहिर की उम्दा गेंदबाजी के दम पर पुणे ने आज बैंगलोर को 61 रन से हराकर लीग चरण से ही बाहर होने की कगार पर धकेल दिया। कोलकाता के खिलाफ 49 रन पर आउट होने वाली बैंगलोर की टीम आज फिर 158 रन के लक्ष्य के जवाब में नौ विकेट पर 96 रन ही बना सकी ।

चौथे स्थान पर पहुंची पुणे
कप्तान विराट कोहली (55) को छोड़कर उसका कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच सका। इस हार के बाद बैंगलोर दस मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ पांच अंक लेकर आठ टीमों में सातवें स्थान पर है। वहीं पुणे नौ मैचों में 10 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है। बैंगलोर की यह सत्र की सातवीं हार रही जबकि बारिश के कारण उसका एक मैच रद्द हो गया था ।   

स्मिथ ने खेली अहम पारी
इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई पुणे ने तीन विकेट पर 157 रन पर बनाये। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 45 और मनोज तिवारी ने 44 रन की पारी खेली। शुरूआत से ही बैंगलोर के गेंदबाजों ने दबदबा बना लिया था। पहले गेंदबाजी करने के कप्तान विराट कोहली के फैसले को सही साबित करते हुए बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी ने चार आेवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया। स्टुअर्ट बिन्नी और सैमुअल बद्री को भी एक एक विकेट मिले।  

Advertising

Related News

दलीप ट्रॉफी : ऋषभ पंत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ठोका 20वां अर्धशतक, मात्र इतनी गेंदों पर बनाए 61 रन

ENGW vs IREW : टैमी ब्यूमोंट के 150 रन, आयरलैंड 45 रन पर ढेर, 275 रन से जीती इंग्लैंड

तनुष कोटियान और शम्स मुलानी की शानदार गेंदबाजी, इंडिया ए ने इंडिया डी को 186 रनों से हराया

ENG vs AUS 1st ODI : बेन डंकेट के 95 रन, ऑस्ट्रेलिया को मिला 316 रन का लक्ष्य

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

दलीप ट्रॉफी : शाश्वत रावत के नाबाद 122 रन, भारत ए ने की वापसी

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया, उन्हें कम नहीं आंका जा सकता : शुभमन गिल

आयरलैंड की महिला टीम ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराया

''भारतीयों को क्रिकेट के किसी भी रूप में ऑस्ट्रेलिया को हराना बहुत पसंद है''

ENG vs AUS : टीम हैट्रिक का शिकार हुई ऑस्ट्रेलिया, मात्र 14 रन जोड़ हुई ऑलआऊट