इंगलैंड की जीत में चमके स्टोक्स और जैक बॉल

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2016 - 12:43 PM (IST)

ढाका: बेन स्टोक्स के अपने करियर के पहले शतक तथा अपना पहला मैच खेल रहे जैक बॉल और आदिल राशिद की शानदार गेंदबाजी से इंगलैंड ने आज यहां पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद बांगलादेश पर 21 रन से जीत दर्ज की। 

इंगलैंड ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी कतरे हुए 63 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन स्टोक्स ने 100 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए। उन्होंने अपना पहला मैच खेल रहे बेन डकेट (60) के साथ चौथे विकेट के लिए 153 रन की साझेदारी करके टीम को शुरूआती झटकों से उबारा। बाद में कप्तान जोस बटलर ने जिम्मेदारी संभाली तथा 38 गेंदों पर 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की तेजतर्रार पारी खेली। जिससे इंगलैंड 8 विकेट पर 309 रन बनाने में सफल रहा।  

इमुरूल कायेस (112) के शतक और शाकिब अल हसन (79) के साथ उनकी 5वें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी से बांग्लादेश एक समय लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में दिख रहा था लेकिन बॉल और राशिद ने ऐसे में इंगलैंड को शानदार वापसी दिलायी। बांगलादेश  की टीम आखिर में 47.5 ओवरों में 288 रन पर आउट हो गई। उसने अपने आखिरी 6 विकेट 17 रन के अंदर गंवाए।  बॉल ने 51 रन देकर 5 जबकि राशिद ने 49 रन देकर 4 विकेट लिए। बॉल अपने पदार्पण वनडे मैच में 5 विकेट लेने वाले इंगलैंड के पहले गेंदबाज भी बने।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News