ऐसी है स्टोक्स की परफॉरमेंस, जिसे देख पुणे ने बहाया करोड़ों में पैसा

Monday, Feb 20, 2017 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल 2017 के लिए बेंगलुरु में खिलाडिय़ों की नीलामी की गई जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सनराइजर्स ने 14.50 करोड़ में खरीदा। स्टोक्स इस बार आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बिके। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 4.5 करोड़ और कैगिसो रबाडा को 5 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा। 

तो इसलिए लगी करोड़ो में बोली
स्टोक्स ने साल 2016 में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए। इंग्लैंड के लिए कई मौकों पर संकटमोचक का किरदार निभाने वाले बेन स्टोक्स ने इस साल टेस्ट मैचों में कुल 21 छक्के लगाए, वहीं उनके नाम 110 चौके भी रहे। स्टोक्स ने इस दौरान 12 मैचों में 904 रन बनाए। साफ है टेस्ट में भी स्टोक्स टी20 के अंदाज में ही खेलते नजर आए और उनके इस अंदाज की नजर राइजिंग पुणे सनराइजर्स पर पड़ी। 

वनडे-टी20 में है ऐसी स्ट्राइक रेट
बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर में 50 मैच खेले हैं जिसमें उनका बल्लेबाजी में 98.04 का स्ट्राइक रेट है। वहीं उनके नाम 93 चौके और 35 छक्के भी रहे हैं। साथ ही गेंदबाजी में भी उन्होंने 6.15 की इकॉनोमी रेट से 44 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उनके टी20 करियर की बात करें तो उनका बैटिंग में 136.17 का शानदार स्ट्राइक रेट है। जिसे देख पुणे की टीम ने उन्हें खरीदने के लिए कोई करोंड़ों की रकम लगा दी।

Advertising