संन्यास से पहले एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप में दौड़ते नजर आएंगें उसेन बोल्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2017 - 06:37 PM (IST)

किंग्स्टन: जमैका ने लंदन में अगले महीने होने वाली एथलेटिक्स विश्व चैंपियनशिप के लिए 59 सदस्यों की मजबूत टीम घोषित की जिसमें स्प्रिंट सुपरस्टार उसेन बोल्ट तीन रियो आेलंपिक स्वर्ण पदकधारियों में से एक हैं। बोल्ट कह चुके हैं कि वह संन्यास लेने से पहले इस विश्व चैंपियनिशप में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में दौडऩा चाहते हैं।

वह दो मौजूदा विश्व चैंपियन में से एक हैं, उनके अलावा बाधा दौड़ में डेनियल विलियम्स मौजूदा चैंपियन हैं। ये दो साल पहले चीन में जीते गए अपने खिताब का बचाव करना चाहेंगे। रियो आेलंपिक में इलेन थाम्पसन ने बाधा दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते थे, उनके अलावा आेमर मैक्लियोड 110 मीटर बाधा दौड़ का आेलंपिक पदक जीतने वाले पहले पुरूष एथलीट थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News