BCCI ने ICC को टीम घोषित नहीं करने का कारण बताया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 06:04 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संचालन से जुड़े मुद्दों का हवाला देते हुये कहा है कि उन्होंने चैंपियंस ट्राफी के लिये 25 अप्रैल तक टीमें घोषित करने की समय सीमा चूकने का कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) को दे दिया है।  

इंग्लैंड एंड वेल्स में एक जून से शुरू होने जा रही आठ देशों की चैंपियंस ट्राफी के लिये भारत को छोड़कर बाकी सभी सात देशों ने अपनी अपनी टीमों की घोषणा समय सीमा पूरी होने से पहले ही कर दी है। बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि भारत की टीम घोषित नहीं कर पाने के पीछे कई अहम वजह हैं।  

उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड के सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य संचालन अधिकारी राहुल जौहरी इसी सप्ताह आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं और टीम का चयन करने के लिये फिलहाल नहीं आ सकते हैं। बोर्ड अधिकारी ने क्रिकइंफो से कहा कि हमने आईसीसी को टीम की घोषणा में देरी की वजह बता दी है और साथ ही आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही इसकी घोषणा कर देंगे।

भाषा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News