ICC से BCCI को मिलेंगे 40 करोड़ 50 लाख डॉलर

Thursday, Jun 22, 2017 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के राजस्व बंटवारा मॉडल के अनुसार 40 करोड़ 50 लाख डालर मिलेंगे। आईसीसी के लंदन में वार्षिक सम्मेलन के दौरान इस पर सहमति बनी। आईसीसी शुरू में बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डालर देने पर सहमत हुई थी लेकिन लंबी बातचीत के बाद इसके चेयरमैन शशांक मनोहर इसमें दस करोड़ डालर बढ़ाने पर सहमत हो गये थे। आखिर में फैसला किया गया कि बीसीसीआई को पूर्व में तय की गई राशि से 11 करोड़ 20 लाख डालर अधिक दिये जाएंगे।   

इस तरह से भारत को इंग्लैंड से 26 करोड़ 60 लाख डालर अधिक मिल रहे हैं। इंग्लैंड को 13 करोड़ 90 लाख डालर मिलेंगे। भारत के बाद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड को सर्वाधिक धनराशि मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश में से प्रत्येक को 12 करोड़ 80 लाख डालर जबकि जिम्बाब्वे को नौ करोड़ 40 लाख डालर मिलेंगे। राजस्व बंटवारा मॉडल बीसीसीआई के लिए विवाद का विषय रहा क्योंकि दुनिया के सबसे प्रभावशाली बोर्ड ने 57 करोड़ डालर की मांग की थी जो कि मनोहर को मंजूर नहीं था। मनोहर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।   

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि बीसीसीआई नियम और शर्तों पर सहमत हो गई है। इससे पहले जब इस पर मतदान हुआ था तो बीसीसीआई को 1-13 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बीसीसीआई को अब भी एक अरब, 53 करोड़ 60 लाख डालर के कुछ राजस्व बंटवारे का 22.8 प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है। ईसीबी को 7.8 प्रतिशत जबकि अन्य बोर्ड को 7.2 प्रतिशत हिस्सा मिल रहा है। जिम्बाब्वे को 5.3 प्रतिशत हिस्सा ही मिल रहा है। पूर्णकालिक सदस्यों को 86 प्रतिशत से अधिक हिस्सा दिया जा रहा है। बाकी धनराशि आईसीसी एसोसिएट सदस्य देशों में बांटी जाएगी।  

Advertising