श्रीसंत को झटका, प्रतिबंध हटाने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचा BCCI

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2017 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्लीः स्पाॅट फिक्सिंग में फंसे तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की वापसी के रास्ते खुलते नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेटर एस. श्रीसंत पर 2013 आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग के चलते लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटाने के आदेश के खिलाफ सोमवार को केरल उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। बीसीसीआई ने अपील में कहा है कि इस क्रिकेटर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर किया गया। 

एकल पीठ जज ने सात अगस्त को बीसीसीआई द्वारा लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया था। बीसीसीआई ने हालांकि, इस आदेश के बावजूद अपना अनुशासनात्मक फैसला नहीं बदला था। बता दें कि साल 2013 में आईपीएल के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News