भारत और इंगलैंड टैस्ट पर संकट के बादल छंटे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के आयोजन से संशय के बादल उस समय छंट गए जब उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को उसके मैच खर्चे के लिए 58 लाख 66 हजार रुपए जारी करने की अनुमति दे दी।

मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ ने बीसीसीआई के वकील कपिल सिबल और मामले में न्यायमित्र गोपाल सुब्रमण्यम की दलीलें सुनने के बाद यह राशि जारी करने की मंगलवार को अनुमति दे दी। हालांकि खंडपीठ ने स्पष्ट कर दिया कि यह राशि किसी भी कीमत पर राज्य क्रिकेट संघ को नहीं दी जाएगी। राशि इस मैच से जुड़े वेंडरों को सीधे जारी की जाएगी।  शीर्ष अदालत ने तीन दिसंबर तक होने वाले अन्य सभी मैचों के लिए भी यह राशि जारी करने की अनुमति दी। लेकिन यह स्पष्ट किया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित लोढा समिति इस खर्चे का ऑडिट कराएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News