BCCI का ICC को सुझाव कहा, अंतरराष्ट्रीय टूनामेंटों में भारत-पाक को एक ग्रुप में न रखे

Saturday, Oct 01, 2016 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और बिगड़ते रिश्तों को मध्यनजर रखते हुए फैसला किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पाकिस्तान से खेलने से बचना चाहेगा और आईसीसी से कहा है कि भविष्य में वह दोनों देशों की टीमों को एक ही ग्रुप में न रखे।

बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने विशेष आम सभा की बैठक से इतर चर्चा करते हुए कहा, सरकार ने पाकिस्तान को अलग थलग करने की नई रणनीति अपनाई। उसे और देश की आम जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में नहीं रखे। उन्होंने कहा कि यदि दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंचती है और एक दूसरे से भिड़ती हैं तो यह अलग तरह की स्थिति होगी जिससे नहीं बचा जा सकता है। बता दें कि अगला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट चैंपियन्स ट्राफी सात महीने बाद ब्रिटेन में खेला जाएगा। 

Advertising