लोढा समिति की रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14 दिसंबर को

punjabkesari.in Friday, Dec 09, 2016 - 10:30 PM (IST)

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय 14 दिसंबर को न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के मुद्दे पर सुनवाई करेगा। इसमें पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लै को पर्यवेक्षक नियुक्त करने और उन सभी पदाधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग है, जो उसकी सिफारिशों का उल्लंघन कर रहे हैं।  

मामले को आज सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया था लेकिन प्रधान न्यायाधीश टी एस ठाकुर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सुनवाई स्थगित कर दी। पीठ ने कहा कि अब इसपर बुधवार को सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने गत 25 नवंबर को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (सीएबी की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जता दी थी। अदालत ने बीसीसीआई सुधारों पर न्यायमूर्ति आर एम लोढ़ा समिति द्वारा सौंपी गई तीसरी स्थिति रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद सीएबी की याचिका पर सुनवाई करने पर सहमति जताई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News