बीसीसीआई की विशेष बैठक 5 अगस्त को

Wednesday, Jul 27, 2016 - 12:48 PM (IST)

मुंबई: जस्टिस आर एम लोढा समिति की अनुशंसाओं को लागू करने पर उच्चतम न्यायालय के निर्देशों पर चर्चा के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अपनी संबंध इकाईयों के साथ अगले महीने पांच अगस्त को विशेष आम बैठक (एसजीएम) करेगा।  उच्चतम न्यायालय ने हाल में अपने फैसले में बीसीसीआई को लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने का निर्देश दिया था। बीसीसीआई ने इसी के मद्देनजर 5 अगस्त को क्रिकेट सेंटर में विशेष आम बैठक बुलाई है ताकि इन सिफारिशों को लागू किए जाने पर चर्चा की जा सके।  

 
बीसीसीआई के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को 9 अगस्त को दिल्ली में लोढा समिति से मिलकर मौजूदा स्थिति पर चर्चा करनी है जिससे पहले यह एसजीएम महत्वपूर्ण हो गई है। उम्मीद की जा रही है कि एसजीएम में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि सिफारिशों को लागू करने में क्या व्यवहारिक परेशानियां आ सकती हैं। 
Advertising