भारतीय महिला टीम के लिए भव्य सम्मान समारोह का आयोजन करेगा BCCI

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2017 - 03:45 PM (IST)

नई दिल्ली: विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बावजूद लोगों का दिल जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिये बीसीसीआई भव्य सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी में है। टीम बुधवार से अलग अलग जत्थों में यहां पहुंचेगी। सम्मान समारोह की तिथि और स्थान अभी तय नहीं है। यह खिलाडयिों की उपलब्धता देखकर तय किया जाएगा ।   

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रूपए का चेक और सहयोगी स्टाफ को 25 -25 लाख रूपए के चेक दिए जाएंगे। खिलाड़ियों की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कराने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि वे फाइनल हार गए लेकिन अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया। 

बीसीसीआई टीम के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन करेगी । प्रधानमंत्री मोदी से भी उनकी मुलाकात के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और सीओए का मानना है कि महिला क्रिकेट की इस लोकप्रियता को भुनाना चाहिए । इसके लिए महिला आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। फिलहाल तो फोकस अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News