BCCI का हिस्सा आईसीसी ने किया आधा

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2017 - 02:11 PM (IST)

दुबई: आईसीसी के राजस्व में अपने हिस्से में जबर्दस्त कटौती के बावजूद बीसीसीआई को नये राजस्व माडल में सबसे बड़ा हिस्सा मिलेगा जिसके तहत 8 साल में बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डालर मिलेंगे। नए माडल का विरोध कर रहे बीसीसीआई को कल पराजय झेलनी पड़ी जब 9 सदस्यों ने उसके खिलाफ मतदान किया । भारत को पिछले साल तक आईसीसी के राजस्व में से 57 करोड़ डालर मिल रहा था । 

बोर्ड ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की 10 करोड़ डालर अतिरिक्त लेने की पेशकश भी ठुकरा दी थी।  आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा अनुमानित राजस्व और लागत के आधार पर बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डालर अगले 8 साल में मिलेंगे । ईसीबी को 14 करोड़ 30 लाख डालर, जिम्बाब्वे को 9 करोड़ 40 लाख डालर और बाकी 7 सदस्यों में से प्रत्येक को 13 करोड़ 20 लाख डालर दिए जाएंगे । इसमें कहा गया कि  सहयोगी सदस्यों को 28 करोड़ डालर का फंड मिलेगा । इस माडल के पक्ष में 13 और विरोध में एक वोट गिरा । यह फैसला आईसीसी की बोर्ड और समिति की 5 दिवसीय बैठक के आखिर में कल लिया गया ।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News