फीबा महिला एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए इंदौर में लगेगा शिविर

Friday, Feb 24, 2017 - 04:23 PM (IST)

इंदौर: बेंगलुर में जुलाई के दौरान आयोजित फीबा महिला एशिया कप टूर्नामेंट की तैयारियों के लिये यहां राष्ट्रीय बास्केटबॉल अकादमी (एनबीए) में एक से 18 मार्च तक खास कोचिंग शिविर लगेगा। एनबीए के सचिव भूपेंद्र बंडी ने आज बताया कि भारतीय बास्केटबॉल संघ (बीएफआई) के निर्देश पर आयोजित इस शिविर में भारत की 40 सीनियर महिला खिलाड़ी, एक फिजियोथेरेपिस्ट, दो कोच और बीएफआई के कुछ अन्य अधिकारी शामिल होंगे।   

उन्होंने बताया कि इस शिविर के बाद एनबीए में राष्ट्रीय सीनियर महिला खिलाडिय़ों के दो प्रशिक्षण शिविर क्रमश: अप्रैल और मई में आयोजित किये जायेंगे। बंडी ने बताया कि तीन से 22 अप्रैल के बीच आयोजित पहले शिविर में 25 खिलाड़ी भाग लेंगी, जबकि आठ से 27 मई के बीच आयोजित दूसरे शिविर में 20 खिलाड़ी भाग लेंगी।  

Advertising