बार्सिलोना ने नेमार का करोड़ों का बोनस रोका

Tuesday, Aug 01, 2017 - 08:52 PM (IST)

बार्सिलोना: बार्सिलोना ने स्टार स्ट्राइकर नेमार का दो करोड़ 60 लाख यूरो का बोनस का भुगतान रोक दिया है क्योंकि अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह पेरिस सेंट जर्मेन से जुडऩे जा रहे हैं। क्लब के सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। ब्राजील के इस स्टार फुटबॉलर को बुधवार की सुबह अभ्यास सत्र में भाग लेना है।

वह अभी यूरोप के दो क्लबों के बीच चल रही रस्साकसी के केंद्र में है और यह फुटबॉल इतिहास का सबसे महंगा स्थानान्तरण हो सकता है। अटकलें हैं कि यह 25 वर्षीय खिलाड़ी 22 करोड़ 20 लाख यूरो के विश्व रिकार्ड अनुबंध की खातिर बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़ सकते हैं।   

Advertising