बंगलादेश खेलेगा अपना 100 वां टेस्ट मैच

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 10:24 AM (IST)

कोलंबो: बंगलादेश श्रीलंका के खिलाफ जब 15 मार्च को यहां शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में खेलने उतरेगा तो वह एक खास उपलब्धि के तौर पर 100 टेस्ट खेलने वाले देशों में में शामिल हो जाएगा।   

बंगलादेश श्रीलंका के खिलाफ पहला टैस्ट मैच हार गया था और अब उसकी पूरी कोशिश अपने 100 वें टैस्ट में जीत हासिल कर इसे यादगार बनाने के अलावा सीरीज में बराबरी हासिल करने की होगी। बंगलादेश ने अब तक अपने 99 टेस्टों में मात्र 8 जीते हैं और 76 हारे हैं। उसके 15 टैस्ट ड्रा रहे हैं।   

बंगलादेश ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 14 टैस्टों में सबसे ज्यादा 5 जीते हैं। बंगलादेश ने वेस्टइंडीज को 12 टेस्टों में दो में हराया है। बंगलादेश इंगलैंड के खिलाफ 10 मैचों में एक में जीत दर्ज कर चुका है। वर्ष 2000 में टैस्ट दर्जा पाने वाले बंगलादेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 4,भारत के खिलाफ 9, न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 ,पाकिस्तान के खिलाफ 10, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 और श्रीलंका के खिलाफ 17 टेस्ट खेले हैं लेकिन उसे कोई जीत हासिल नहीं हुयी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News