बांग्लादेश ने वो कारनामा कर दिखाया जो भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका

Tuesday, Mar 21, 2017 - 06:18 PM (IST)

नई दिल्ली: बांग्लादेश की टीम ने एक ऐसा कारनामा कर किया जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया नहीं कर सका। दरअसल, बांग्लादेश सबसे कम समय में 100 टेस्ट मैच खेलने वाला देश बन गया है। बांग्लादेश ने 16 साल 4 महीने 6 दिन में 100 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया। यह टेस्ट मैच खेलने वाले सभी 10 देशों में सबसे कम अवधि है। 

2000 में खेला था पहला मैच
बांग्लादेश ने अपना पहला टेस्ट ढाका में 10 से 13 नवंबर 2000 तक खेला था। उसने अपना 100वां टेस्ट कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 15 से 19 मार्च 2017 तक खेला जिसमें ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ बांग्लादेश अपने 100वें टेस्ट को जीतने वाला चौथा देश बना। 

इतने सालों बाद खेला भारत ने 100वां टेस्ट
भारत को अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने के लिए 35 वर्ष 19 दिन लग गए वहीं ऑस्ट्रेलिया को वहां तक पहुंचने में 35 वर्ष 2 महीने 13 दिन लगे। साउथ अफ्रीका को 100वां टेस्ट खेलने के लिए 59 साल 11 महीने 22 दिन तक का समय लग गया। 

Advertising