शाकिब के पंजे में फंसा इंगलैंड

Sunday, Oct 23, 2016 - 08:21 AM (IST)

चटगांव: बंगलादेश के लैफ्ट आर्म स्पिनर शाकिब अल हसन (79 रन पर 5 विकेट) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहले क्रिकेट टैस्ट के तीसरे दिन इंगलैंड का स्कोर 8 विकेट पर 228 रन कर दिया।

इंगलैंड के पास अब कुल बढ़त 273 रन की है जबकि उसके 2 विकेट शेष हैं। पहली पारी में 2 विकेट लेने वाले शाकिब ने दूसरी पारी में 31 ओवर में 79 रन पर 5 विकेट झटक लिए। इंगलैंड एक समय अपने 5 विकेट मात्र 62 रन पर गंवा चुका था लेकिन बेन स्टोक्स ने 85 और जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन बनाकर इंगलैंड को संभाल लिया। तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्रिस वोक्स 11 और स्टुअर्ट ब्राड 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। इंगलैंड ने पहली पारी में 293 और बंगलादेश ने 248 रन बनाए थे।

Advertising