बैंकॉक मास्टर्स शतरंज - भारत के दीपन चक्रवर्ती बने उपविजेता ! गुकेश रहे तीसरे

Sunday, Apr 22, 2018 - 10:15 PM (IST)

बैंकॉक में 37 देशो के 196 खिलाड़ियों के बीच सम्पन्न हुए बैंकॉक मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता में भारत के लिए दो अच्छी खबर आई । वियतनाम के नोवेन्द्र पियसमारो नें 8 अंको के साथ पहला स्थान और खिताब हाइसल किया तो भारतीय ग्रांड मास्टर दीपन चक्रवर्ती नें 7.5 अंक बनाते हुए दूसरा स्थान हासिल किया ।

दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए 11 वर्षीय डी गुकेश नें ना सिर्फ तीसरा स्थान हाइसल किया अपना पहला ग्रांड मास्टर नार्म हासिल कर लिया । भारतीय शतरंज के भविष्य के लिए देखे तो 12 वर्षीय प्रग्गानंधा और 13 वर्षीय निहाल पहले ही ग्रांड मास्टर बनने की दहलीज पर खड़े है ऐसे मे गुकेश का सामने आना भारत के लिए अच्छी बात है । गुकेश नें अंतिम राउंड में अमेरिकन दिग्गज तिमूर गरेव को ड्रॉ पर रोककर यह उपलब्धि हासिल की । 

 

(निकलेश जैन )

Punjab Kesari

Advertising

Related News

शतरंज ओलंपियाड की ट्रॉफी गायब, पुलिस में शिकायत

45वां शतरंज ओलंपियाड : अमेरिका और चीन से होगा भारत का मुक़ाबला

भारत के सूर्या गांगुली नें जीता वेंसस्लाव-रुतार शतरंज का खिताब

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी : राजकुमार की हैट्रिक, भारत लगातार तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल में

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की जीत का सिलसिला जारी, यूक्रेन और वियतनाम ने यूएसए और उज्बेकिस्तान को दी मात

45वां शतरंज ओलंपियाड: भारतीय टीम की लगातार छठी जीत , शीर्ष पर पहुंचा भारत

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की लगातार पाँचवीं जीत, वियतनाम, आर्मेनिया और मंगोलिया ने किए उलटफेर

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की अच्छी शुरुआत , पुरुष टीम नें मोरक्को को 4-0 तो महिला टीम नें जमैका को 3.5-0.5 से हराया

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत की दूसरी जीत , पुरुष टीम नें आइसलैंड को 4-0 तो महिला टीम नें चेक गणराज्य को 3.5-0.5 से हराया

45वां शतरंज ओलंपियाड : भारत नें लगाई जीत की हैट्रिक , पुरुष टीम नें हंगरी और महिला टीम नें स्विट्जरलैंड को  हराया