अगला मैच भी नहीं खेल पाएगा बैंगलोर का ये अहम खिलाड़ी

Thursday, Apr 06, 2017 - 11:01 PM (IST)

बेंगलुरू: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के उद्घाटन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेलने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स का टूर्नामेंट के अगले मुकाबले में भी खेलना संदिग्ध है।   डीविलियर्स ने कहा कि उनके खेलने के बारे में कोई फैसला उनके फिटनेस की जांच के बाद ही लिया जाएगा। उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि वह आईपीएल के इस 10 वें सत्र में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे।   

टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली के स्थान पर पहले डीविलियर्स को टीम की कमान संभालनी थी लेकिन वह कंधे की चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाये थे और उन्होंने उद्घाटन मैच से हटने का निर्णय लिया था। बेंगलुरू को इस मैच में गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा।  

डीविलियर्स ने कहा कि मैं काफी हद तक खुद को फिट महसूस कर रहा हूं लेकिन मैं शतप्रतिशत फिट होने के बाद ही मैदान में उतरूंगा। आप यदि पूरी तरह फिट नहीं है तो ऐसे में कोई कारण नहीं है कि आप मैदान में उतरने के लिए अनावश्यक जल्दबाजी करें।
 

Advertising