कोलंबिया के खिलाफ जीत के लिए उतरेंगे बलू कब्स: माटोस

Sunday, Oct 08, 2017 - 05:07 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के कोच लुई नोर्टन डि माटोस ने आज कहा कि फीफा अंडर-17 विश्व कप में उनकी टीम तकनीकी और शारीरिक तौर पर खुद से मजबूत कोलंबिया से भिडऩे के लिए तैयार है और टीम ‘अंतिम क्षण तक मुकाबला’ करेगी। ग्रुप ए के इस मैच को खेलने वाली दोनों टीमों को टूर्नामेंट के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। पहली बार फीफा के किसी विश्व कप में खेलने उतरी भारतीय टीम को अमेरिका ने 0-3 से हराया था, जिससे टीम के कोच खुश नहीं दिखें।

माटोस ने कहा, ‘‘कोलंबिया की टीम मजबूत है और उनके पास हमें आहत करने की काबिलियत है। पूरे मैच के दौरान हमें काफी चौक्कना रहना होगा। वे (कोलंबिया) शारीरिक रूप से भी हमें चुनौती देंगे लेकिन हम इसके लिये तैयार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम के खिलाड़ी कोलंबिया को कड़ी टक्कर देने के लिये तैयार है। टीम आखिरी मिनट तक लड़ेगी और आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतरेगी।’’  कोलंबिया को ग्रुप के पहले मैच में घाना ने 0-1 से हराया था। लेकिन गोल अंतर के कारण भारतीय टीम ग्रुप में अंतिम स्थान पर है। माटोस ने कहा, ‘‘ हम जीत के लिये खेलेंगे। इसके अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। हम हर मैच जीत के लिये खेलते हैं और अगर कोलंबिया से जीतें तो हम इतिहास बना लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य अगले दौर में पहुंचना है लेकिन एक बार में हम एक ही मैच पर ध्यान दे रहे हैं। भारतीय टीम की मजबूती एक इकाई की तरह फुटबाल खेलना है और हम जीत के लिये इसी पक्ष पर विश्वास कर रहे।  इस मौके पर टीम के कप्तान अमरजीत सिंह ने कहा कि टीम कल जीत के लिये सब कुछ करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ हम कोलंबिया का सम्मान करते है। वे अपने क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है लेकिन हमारे लिए यह प्रतिष्ठा की बात है ग्रुप चरण से आगे जाने के लिये इस मैच में हम सब कुछ दांव पर लगा देंगे।’’  
 

Advertising