बॉल टेंपरिंग मामला: डू प्लेसिस की अपील पर ICC 19 दिसंबर को करेगा सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 07:17 PM (IST)

दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बॉल टेंपरिंग मामले पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसिस की अपील पर 19 दिसंबर को सुनवाई करेगा। आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। क्रिकेट की शीर्ष संस्था ने कहा कि आईसीसी मुख्यालय में माइकल बेलोफ की अदालत में डू प्लेसिस की अपील पर सुनवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान आईसीसी और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) दोनों पक्षों के सलाहकार मौजूद रहेंगे। 

कप्तान डू प्लेसिस टेलीफोन के माध्यम से सुनवाई में शामिल होंगे। 32 वर्षीय डू प्लेसिस पर आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ करने का दोषी मानते हुए 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया था। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले को एक स्वतंत्र जांच आयोग के समक्ष ले जाने का फैसला किया था। टेस्ट मैच के दौरान एक वीडियो में फाफ डू प्लेसिस मिंट के थूक को गेंद पर लगाते हुए दिखे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News