BWF को 2019 के प्रतियोगिताओं के स्थल लिए बोलियां मिलीं

punjabkesari.in Thursday, Oct 05, 2017 - 04:54 PM (IST)

कुआलालम्पुरः विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) 2019 में होने वाले अपने तीन बड़े टूर्नामेंटों के अयोजन स्थल का फैसला अगले महीने करेगा। बैडमिंटन की इस विश्व संचालन संस्था ने बीडब्ल्यूएफ को पैरा-बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019 के आयोजन के लिए जापान के तोक्यो और स्विट्जरलैंड के बासेल से बोली मिली हैं।  

डेनमार्क के कोलङ्क्षडग और पोलैंड के काटोविस ने बीडब्ल्यूएफ विश्व सीनियर चैम्पियनशिप 2019 की मेजबानी का दावा पेश किया। चेक गणराज्य की राजधानी प्राग ने बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2019 की मेजबानी के लिये बोली लगयी है। बीडब्ल्यूएफ परिषद इन दावों पर इस साल के आखिर में जमैका के मोंटेबो बे में होने वाले बैठक मतदान के जरिये फैसला करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News