B''day Special:जानिए, ज्वाला गुट्टा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें

Wednesday, Sep 07, 2016 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की खूबसूरत बैडमिंटन स्टार ज्वाला गट्टा का आज 33 वां जन्मदिन है। ज्वाला गुट्टा अपनी गेम के साथ साथ अपनी खूबसूरती को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। गुट्टा का जन्म महाराष्ट्र में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई हैदराबाद से की। यहीं से उन्होंने बैडमिंटन खेलना शुरू किया था। एक नजर उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातों परः
 
टैनिस में हासिल की कई उपलब्धियां
-ज्वाला गुट्टा ने रिकॉर्ड 13 बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप की विजेता।
-यह भारत की भारत की सबसे बेहतरीन डबल्स प्लेयर रह चुकी है।
-भारत सरकार ने साल 2011 में उन्हें खेल जगत में उनके योगदान को देखते हुए “अर्जुन पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
-2010 के वर्ष में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी ज्वाला गुट्टा ने अपने पार्टनर अश्विनी पोनप्पा के साथ भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता।
-राष्ट्रमंडल खेल, 2014 (ग्लासगो) में स्वर्ण पदक जीता।
 
2011 में हुआ तलाक
ज्वाला गुट्टा ने अपने करियर के दौरान ही अपने साथी खिलाड़ी चेतन आनंद से 2005 में शादी कर ली थी। इनकी शादी ज्यादा दिनों तक चली नहीं और कुछ ही सालों बाद 2011 में इन दोनों ने तलाक ले लिया। ज्वाला गुट्टा अक्सर ही इंडियन टीम के पूर्व क्रिकेटर अजहरूद्दीन का नाम जरूर लेती थी और तलाक के बाद इनका नाम क्रिकेटर अजहरूद्दीन से जोड़ा गया था। इनके अफेयर्स को लेकर काफी खबरें सामने आई थी। 
Advertising