जयराम, प्रणय, श्रीकांत जापान ओपन के दूसरे दौर में

Wednesday, Sep 21, 2016 - 03:14 PM (IST)

तोक्यो: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए आज यहां जापान ओपन सुपर सीरीज में मिश्रित दिन रहा जब अजय जयराम, एचएस प्रणय और के श्रीकांत पुरूष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे। जयराम ने 46 मिनट चले मुकाबले में इंडोनेशिया के सोनी ड्वी कुनकोरो को 21-19 23-21 से हराकर 2013 हांगकांग ओपन में हार का बदला लिया।   

प्रणय को हालांकि मलेशिया के इसकंदर जुल्करनैन जैनुद्दीन 23-21 19-21 21-18 से हराने के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा।  रियो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को हमवतन पी कश्यप को हराने के लिए जूझना पड़ा जो चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 8वें वरीय श्रीकांत ने एक घंटे और दो मिनट में कश्यप को 14-21 21-14 23-21 से हराया जो चोट से उबरने के बाद सिर्फ दूसरे टूर्नामैंट में खेल रहे हैं। 

जयराम को अगले दौर में श्रीकांत का सामना करना है जबकि प्रणय को हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट और डेनमार्क के दूसरी वरीय विक्टर एक्सेलसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिडऩा है।  इस बीच एक अन्य मुकाबले में बी साई प्रणीत को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हांगकांग के एनजी का लांग एंगस के खिलाफ 21-9 21-23 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Advertising