BCCI ने युवराज को दिया बड़ा झटका, अब यहां से भी काटा पत्ता

punjabkesari.in Friday, Sep 01, 2017 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्लीः श्रीलंका के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में माैका ना मिलने के बाद भारतीय टीम के 'सिक्सर किंग' युवराज सिंह को एक आैर बड़ा झटका लगा। युवराज अब दिलीप ट्राॅफी में अपने जाैहर दिखाते नजर नहीं आएंगे। बीसीसीआई ने सात सिंतबर से होने जा रहे दिलीप ट्रॉफी की घोषणा कर दी है, जिसमें युवराज को शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद यह बात उठना जाहिर है कि क्या अब टीम में युवराज की जिम्मेदारी खत्म हो गई है?

युवराज का दाैर चल रहा है खराब
माैजूदा समय में युवराज का दाैर खराब चलता नजर आ रहा है। उन्होंने अपना आखिरी वनडे इसी साल जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिस दाैरान वह मिले माैके का  फायदा नहीं उठा पाए थे। युवराज पिछले 5 वनडे मैचों की पारियों में 102 रन ही बना सकी, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 39 रहा। 

रैना को मिली बड़ी जिम्मेदारी
हालांकि सुरेश रैना को बड़ी जिम्मेदारी साैंपी गई है। उन्हें ब्लू टीम का कप्तान बनाया गया है। दिलीप ट्रॉफी का आगाज 7 सितंबर से शुरु होगा, जिसके मैच त्तर-प्रदेश के कानपूर और लखनऊ में 29 अगस्त तक होंगे। अगर रैना यहां पर खुद को साबित करते हैं तो उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में माैका मिल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News