पहले वनडे मैच की सुरक्षा का अहम हिस्सा बनेगें लंगूर

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 08:07 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 11 अक्टूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बंदरों से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने लंगूरों की व्यवस्था की है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मैच में सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहता और इसलिए आज से ग्रीन पार्क स्टेडियम लंगूरों के हवाले किया जा रहा है। जिला प्रशासन इन लंगूरों पर काफी पैसा भी खर्च कर रहा है। एक तरफ जहां ग्रीनपार्क को जिला प्रशासन ने छावनी में तदील करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है, वहीं बंदरों को रोकने के लिए लंगूरों का सहारा लिया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि मैच के दौरान बंदरों के उत्पात को रोकने के लिए ग्रीनपार्क के चारों कोनों में लंगूरों की व्यवस्था की गई है। लंगूरों के मालिकों को कहा गया है कि ग्रीनपार्क में घूम-घूमकर बंदरों को भगाने का काम लंगूरों के साथ वे भी करें। इसके लिए जिला प्रशासन ने लंगूरों के खाने के साथ-साथ अन्य व्यवस्था भी की है। अधिकारियों का मानना है कि बंदरो के उत्पात को सिर्फ लंगूर ही रोक सकते हैं जिसके चलते लंगूर भी ग्रीनपार्क की सुरक्षा व्यवस्था का एक अहम हिस्सा बन गए हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News