बाबर आजम ने बनाया वर्ल्ड रिकाॅर्ड, हाशिम अमला को पीछे छोड़ा

Tuesday, Oct 17, 2017 - 03:36 PM (IST)

अबू धाबी: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज बाबर आजम ने सोमवार को यूएई में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को 32 रन से जीत दिलाई। यह आजम का सातवां वनडे शतक है और उन्होंने सबसे कम पारियों में ये उपलब्धि हासिल करते हुए एक नया रिकार्ड अपने नाम किया है।महज 33 वनडे पारियों में आजम ने अपना सातवां वनडे शतक पूरा कर लिया है और इतने कम मैच खेलकर किसी ने इतने ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं। 

 

अमला का रिकाॅर्ड तोड़ा
इस शतक के साथ ही आजम ने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ दिया  जिन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में 41 पारियां खेलनी पड़ी थी। आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में पाकिस्तान के 219 के स्कोर में अकेले ही 133 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम की 32 रन से जीत के हीरो रहे थे।

Advertising