B''day Special: भारत को दो विश्व कप जीताने में गंभीर का रहा है बड़ा योगदान

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 04:37 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज गौतम गंभीर अपने समय के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने भारत को मैच जीताने के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं और आज वह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। गौतम ने भारत को 2007 और 2011 का विश्व कप जीताने में अपना पूरा योगदान दिया है। उनकी शानदार प्रर्दशन से भारत ने यह दोनों विश्व कप अपने नाम किए थे।
PunjabKesari
2007 टी-20 विश्व कप फाइनल में 75 रनों की पारी 
2007 टी-20 विश्व के में गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ओपनिंग में आए उनके साथी खिलाड़ी सहवाग के चेटिल हेने के बाद उन्होंने टीम की जिम्मेदारी पूरी अपने उपर ले ली और 75 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिससे भारत सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम ने यह विश्व कप जीत लिया था।
PunjabKesari
2011 का विश्व कप फाइनल मेें 97 रनों की पारी
2011 विश्व कप में भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 275 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। इस मैच में भारत के दो विस्फोटक बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग पांचवे ओवर के अंदर आउट हो गए थे। इन दोनों के आउट होने के बाद गंभीर ने शानदार 97 रनों की पारी खेली। उनहेंने कोहली के साथ मिल कर पारी को संभाला। इस मैच में धोनी ने भी नाबाद 91 रन बनाए, लेकिन गंभीर की शानदार पारी की सब ने सराहना की और भारत 28 साल बाद विश्व कप का वीजेता बना। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News