अजहर-फखर ने भारत के खिलाफ रचा इतिहास, तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड

punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2017 - 06:21 PM (IST)

लंदन: पाकिस्तान की ओपनर जोड़ी अजहर अली और फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया। इस ओपनर जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े जो भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्‍स में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। 
PunjabKesari
तोड़ा 21 साल पुराना रिकॉर्ड
इसी के साथ इस जोड़ी ने 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड आमिर सोहेल और सईद अनवर ने की थी। उन्होंने 1996 में भारत के खिलाफ 84 रनों की साझेदारी की थी। 
PunjabKesari
बता दे कि अजहर अली ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में पांड्‍या द्वारा डाले गए पारी के 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका लगाते हुए स्कोर को 86 तक पहुंचाया और इसी के साथ रिकॉर्ड ध्वस्त हुआ। इसी के साथ अजहर अली और फखर की जोड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो शतकीय साझेदारी करने वाली दूसरी जोड़ी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News