अजहर रहेंगे पाकिस्तान के वनडे कप्तान, दो खिलाडिय़ों की टीम से छुट्टी

Friday, Dec 30, 2016 - 07:28 PM (IST)

कराची: आस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न में हुये दूसरे टेस्ट मैच में शानदार दोहरा शतक जमाने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज अजहर अली को मेजबान टीम के खिलाफ 13 जनवरी से शुरु हो रही वनडे सीरीज के लिये टीम का कप्तान बरकरार रखा गया है। टीम में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुये तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की वापसी हुयी है जबकि सोहैल खान तथा यासिर शाह की टीम से छुट्टी हो गई है।   

पाकिस्तानी टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा, टीम का चयन मौजूदा परिस्थितियों तथा हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में खिलाडिय़ों के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। उन्होंने कहा कि टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़यिों का शानदार मिश्रण है। टीम में ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और हमें पूरी उम्मीद है कि टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अपनी लय बरकरार रखेगी।

उल्लेखनीय है कि अजहर ने पिछली चार पारियों में जोरदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 324 रन जोड़े हैं जिसमें मेलबोर्न में अविजित रहते हुए 205 रन भी शामिल हैं। हालांकि अजहर के लिये कप्तानी का पिछले 19 महीनों का अनुभव कठिन रहा है जिसमें टीम आईसीसी रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गई थी। पाकिस्तानी टीम इस प्रकार है - अजहर अली (कप्तान) ,शर्जील खान, बाबर आजम,शोएब मलिक ,असद शफीक, उमर अकमल, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान ,इमाद वसीम ,मोहम्मद नवाज,मोहम्मद आमिर ,वहाब रियाज, हसन अली,राहत अली और मोहम्मद इरफान।

Advertising