ओलिम्पिक में चमकेगा गुरदासपुर का अवतार!

Thursday, Jul 21, 2016 - 09:26 AM (IST)

जूडो में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी संभालेगा चुनौती
जालन्धर : पंजाब के गुरदासपुर के अवतार सिंह रियो ओलिम्पिक के जूडो मुकाबलों में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के रूप में देश की चुनौती संभालेंगे।
 
रियो के जूडो मुकाबलों में अवतार क्वालीफाई करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं। 4 साल पहले लंदन ओलिम्पिक में भारत के 4 जूडो खिलाडिय़ों ने क्वालीफाई किया था लेकिन इस केवल बार अवतार ने 90 कि.ग्रा. वजन वर्ग में ओलिम्पिक में जगह बनाई है। अवतार को कांटीनैंटल कोटा के तहत यह जगह मिली है। अवतार सशस्त्र पुलिस में कार्यरत हैं।  24 वर्षीय अवतार इस वर्ष अप्रैल में उज्बेकिस्तान में हुई एशियाई जूडो चैम्पियनशिप में 5वें स्थान पर रहे। अवतार 10 अगस्त को 90 कि.ग्रा. भार वर्ग में अपनी चुनौती रखेंगे। 
 
-2016 दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता
-2013-14, 2014-15 में सीनियर राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में सोना जीता
-2011 एशियाई जूनियर जूडो चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता
 
Advertising