अभ्यास मैच में पूरी तैयारी से उतरेगी आस्ट्रेलियाई टीम

Monday, Sep 11, 2017 - 08:00 PM (IST)

चेन्नई: सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी विश्व चैंपियन आस्ट्रेलियाई टीम बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ मंगलवार से यहां होने वाले एकमात्र अभ्यास मैच में भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। अभ्यास मैच से कप्तान स्टीवन स्मिथ और उनकी टीम को पांच मैचों की वनडे सीरीज के शनिवार को होने वाले पहले मैच के लिए अपनी तैयारियों को परखने का मौका मिलेगा। स्मिथ और उपकप्तान डेविड वार्नर की कोशिश इस मैच में अधिक से अधिक रन बनाने पर लगी होंगी।

वहीं दूसरी तरफ गुरकीरत सिंह मान की अगुवाई वाली बोर्ड अध्यक्ष एकादश की टीम के खिलाडिय़ों के पास आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। गुरकीरत ने पिछले वर्ष आस्ट्रेलिया के तीन वनडे खेले थे। गुरकीरत के अलावा आफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर के पास भी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका होगा। सुंदर आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट््स के लिए स्मिथ के साथ खेल चुके हैं।

टीमें इस प्रकार है- 
आस्ट्रेलिया- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एल्गर, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कोल्टर नाइल, पैट्रिक्स कमिंस, जेम्स फाक्नर, आरोन ङ्क्षफच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोएनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), एडम जपा, केन रिचर्डसन

बोर्ड अध्यक्ष एकादश- गुरकीरत सिंह मान (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, मयंक अग्रवाल, शिवम चौधरी, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश राणा, गोविंद पोद्दार, श्रीवत्स गोस्वामी, राहिल शाह, अक्षय कार्नेकर, कुलवंत खेजरोलिया, कुशांग पटेल, आवेश खान और संदीप शर्मा। 

 

 

Advertising