IPL में अनुबंध के डर के कारण छींटाकशी नहीं करेंगे आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी: सहवाग

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 11:35 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अगले साल नीलामी में लुभावने आईपीएल करार को लेकर अधिक ङ्क्षचतित हैं जिसने उन्हें भारत के खिलाफ हाल में एकदिवसीय श्रृंखला में 1-4 की हार के दौरान मेजबान टीम के खिलाडिय़ों पर छींटाकशी करने से रोका। सहवाग ने कहा, ‘‘वे (आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी) अगले साल होने वाली आईपीएल की बड़ी नीलामी के कारण डरे हुए हैं।

अगर वे एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय खिलाडिय़ों के खिलाफ छींटाकशी करते तो भारतीय फ्रेंचाइजी मालिक आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाने से पहले सोच सकते थे। यह भी कारण हो सकता है कि वे अपने भारतीय समकक्षों के साथ छींटाकशी से बचे।’’ सहवाग ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर अधिक निर्भर है जो उसे दबाव में डालता है।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलियाई टीम दबाव में खेल रही है क्योंकि अब उसके पास वे महान खिलाड़ी नहीं हैं। उनकी टीम दो या तीन खिलाडिय़ों पर निर्भर है- डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और आरोन ङ्क्षफच।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News