आखिरी मैच जीतकर आस्ट्रेलिया क्लीन स्वीप से बचा

Wednesday, Feb 22, 2017 - 07:01 PM (IST)

एडिलेड: कप्तान अरोन फिंच (53) और माइकल क्लिंगर (62) के अर्धशतकों तथा एडम जम्पा (25 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को तीसरे मैच में बुधवार को 41 रन से हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। श्रीलंका ने यह टी-20 सीरीज 2-1 से जीती।  

आस्ट्रेलिया ने छह विकेट पर 187 रन का मजबूत स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को 18 ओवर में 146 रन पर निपटा दिया। 24 वर्षीय लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 25 रन पर तीन विकेट और ऑलराउंडर जेम्स फॉक्नर ने 20 रन पर तीन विकेट लिये। जम्पा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका के असेला गुणारत्ने को मैन आफ द सीरीज घोषित किया गया। ङ्क्षफच ने 32 गेंदों पर 53 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाये जबकि क्लिंगर ने 43 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। 

बेन डंक ने 21 गेंदों पर 28 रन और ट्रेविस हैड ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाये। डंक और हैड ने दोनों ने ही दो-दो छक्के उड़ाये। लसित मलिंग ने 35 रन पर दो विकेट और दासुन शनाका ने 27 रन पर दो विकेट लिये। श्रीलंका की पारी में दिलशान मुनावीरा ने 37 और लिंलिंडा सिरीवर्धने ने 37 रन बनाये। श्रीलंका की टीम अपने छह विकेट 91 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी।  

Advertising