भारत दौरे से पहले आस्ट्रेलिया को लगा करारा झटका, ये खिलाड़ी हुअा बाहर

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 07:32 PM (IST)

मेलबोर्न: आस्ट्रेलिया के अनुभवी स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के चलते अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज से बाहर रहेंगे। स्टार्क के पैर में चोट लग गयी थी और इस बात की उम्मीद थी कि वह भारत दौरे से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे लेकिन उनकी चोट में रिकवरी धीमी गति से हो रही है और पूरी तरह फिट नहीं होने की वजह से वह भारत दौरे में टीम के साथ नहीं आ पाएंगे।

आस्ट्रेलिया टीम प्रबंधन ने भारत दौरे के लिये शुक्रवार को 14 सदस्यीय वनडे और 13 सदस्यीय टी-20 टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने नये चहरे के रूप में वनडे टीम में हिल्टन कार्टराइट और टी-20 टीम में तेज गेंदबाज जैसन बेहर्नडोर्फ को पदार्पण करने का मौका दिया है। टीम प्रबंधन ने टी-20 टीम में बतौर विकेटकीपर मैथ्यू वेड पर टिम पेन को वरीयता दी है।

इसके अलावा आलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन की भी 2014 के बाद से ट््वंटी-20 टीम में वापसी हो रही है। दूसरी तरफ आलराउंडर जेस फाकनर , स्पिन आलराउंडर एस्टन एगर और तेज गेंदबाज नाथन काउल्टर नील की वनडे टीम में वापसी हुयी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News