2012 के बाद आस्ट्रेलिया भारत से एक भी टी-20 मैच नहीं जीत सकी

Sunday, Oct 08, 2017 - 11:25 AM (IST)

 

रांची:  ऑस्ट्रेलिया के साथ शुक्रवार को रांची में खेला गया पहला टी-20 मैच टीम इंडिया ने नौ विकेट से जीत लिया और इसी तरह कगारुओं का हार का सिलसिला जारी रहा। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2012 के बाद से भारत से लगातार सात मैच हार चुकी है। यह 84वें टी-20 मैच में भारत की 50वीं जीत है।

 

 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे। बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार भारत को छह ओवर में जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने छठे ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

 

 

आखिरी बार आस्ट्रेलिया ने  वर्ल्ड टी-20 में भारत को हराया

2012 में आस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी वर्ल्ड टी-20 मैच में हराया था, जिसमें भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 140 रन ही बना सकी। आस्ट्रेलिया ने 31 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

एक नज़र डालते हैं भारत की इस लाजवाब 'Winning Streak' पर-

10 अक्टूबर 2013
राजकोट में 10 अक्टूबर 2013 खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई

30 मार्च 2014
भारत ने 73 रनों से जीत हासिल की

26 जनवरी 2016
एडिलेड में हुए दोनों टीमों के मैच में भारत 37 रनों से जीता

29 जनवरी 2016
मेलबर्न में हुए टी 20 मैच में भारत ने अॉस्ट्रेलिया को 27 रनों से मात दी

31 जनवरी 2016
सिडनी में हुए मैच में भारत 7 विकेट से जीता

27 मार्च 2016
मोहाली में हुए मैच में भारत 6 विकेट से जीत 

09 अक्टूबर 2017

 रांची में खेले गए टी-20 मैच मे भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हरा दिया

Advertising