रबादा के 3 विकेट, द.अफ्रीका जीत से चंद कदम दूर

Sunday, Nov 06, 2016 - 03:46 PM (IST)

पर्थ: कैगिसो रबादा(49 रन पर 3विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और तेम्बा बावूमा की शानदार फील्डिंग की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान आस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार यहां दूसरी पारी में 169 रन के कमजोर स्कोर पर चार झटके देकर अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर दी। 

दक्षिण अफ्रीका ने मैच में चौथे दिन 160.1 ओवर में 8 विकेट पर 540 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 539 रन का विशाल लक्ष्य रख दिया। इसके जवाब में मेजबान टीम दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 55 ओवर में चार विकेट पर 169 रन बना चुकी है और अभी उसे जीत के लिए 369 रन और चाहियें जबकि उसके 6 विकेट ही शेष हैं।  

आस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 58 और मिशेल मार्श 15 रन बनाकर मोर्चे पर डटे हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रबादा 16 ओवरों में 49 रन पर 3 विकेट लेकर दिन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने ओपनर शॉन मार्श(15), कप्तान स्टीवन स्मिथ(34) तथा एडम वोग्स(एक) के विकेट निकाले जबकि बावूमा ने डेविड वार्नर(35) को रनआउट कर दक्षिण अफ्रीका को अहम विकेट दिलाया।  

Advertising