गेंद से छेड़छाड़ के दोषी होने के बाद भी एडिलेड में खेलेंगे डू प्लेसिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 22, 2016 - 03:27 PM (IST)

मेलबर्न: अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान फाफ डू प्लेसिस को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी पाया है लेकिन वह आस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 नवंबर से एडिलेड में होने वाले तीसरे और आखिरी टैस्ट में खेलेंगे।  

आईसीसी ने मंगलवार को एडीलेड में सुनवाई के दौरान डू प्लेसिस को होबार्ट में दूसरे टैस्ट मैच में गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का दोषी करार दिया और उन पर मैच फीस के सौ फीसदी का जुर्माना लगाया। डू प्लेसिस के लिए राहत की बात यही रही कि वह निलंबन से बच गए और एडिलेड में आखिरी टैस्ट में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका एडिलेड में अपना पहला दिन-रात्रि टैस्ट खेलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News