AUS vs ENG : होबर्ट टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंगलैंड के लिए बनाया विश्व रिकॉर्ड

Saturday, Jan 15, 2022 - 05:02 PM (IST)

खेल डैस्क : होबर्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के तहत चल रहे पांचवे टेस्ट में इंगलैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का विकेट लेते ही इंगलैंड की ओर से एशेज में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ब्रॉड से पहले यह रिकॉर्ड इयान बॉथम के नाम पर था जिन्होंने 128 विकेट चटकाईं थीं। यहीं नहीं, ब्रॉड अब वार्नर को सर्वाधिक बार आऊट करने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। देखें ब्रॉड के बनाए रिकॉर्ड

एशेज में सर्वाधिक विकेट
शेन वार्न - 195
ग्लेन मैक्ग्रा - 157
ह्यूग ट्रम्बल - 141
स्टुअर्ट ब्रॉड - 129
इयान बॉथम - 128
डेनिस लिली - 128

एशेज में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 129
इयान बॉथम - 128
बॉब विलिस - 123
जेम्स एंडरसन - 112
विल्फे्रड रोड्स - 109

टेस्ट में एक बल्लेबाज का सबसे ज्यादा विकेट लेना (एक्टिव प्लेयर)
14 : डेविड वार्नर बनाम ब्रॉड
11 : बेन स्टोक्स बनाम अश्विन
11 : चेतेश्वर पुजारा बनाम एंडरसन
10 : डेविड वार्नर बनाम एंडरसन
10 : डेविड बनाम अश्विन
10 : अजिंक्य रहाणे बनाम लियोन
10 : चेतेश्वर पुजारा बनाम लियोन

ब्रॉड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही सबसे ज्यादा विकेट
129 ऑस्ट्रेलिया
8 बांगलादेश
71 भारत
7 आयरलैंड
72 न्यूजीलैंड
67 पाकिस्तान
75 साऊथ अफ्रीका
33 श्रीलंका
73 विंडीज 

Jasmeet

Advertising