भारत में 14 साल बाद खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे अटवाल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 01, 2017 - 04:11 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल दिल्ली गोल्फ क्लब में कल से शुरू हो रहे पैनासोनिक ओपन के खिताब को अपने नाम कर देश में दूसरी बार खिताब जीतना चाहेंगे। इससे पहले उन्होंने इसी कोर्स पर 2003 में जीत दर्ज की थी।   

अटवाल इकलौते ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने पीजीए टूर पर सफलता का स्वाद चखा है, उन्होंने एशियाई टूर में आठ बार जीत दर्ज की है जिसमें से तीन को यूरोपीय टूर की भी मंजूरी मिली थी। उन्होंने आखिरी बार 2014 में दुबई में एशियाई टूर का खिताब अपने नाम किया था।  

अटवाल ने कहा, ‘‘ एक साल के अंदर दूसरी बार घरेलू कोर्स पर खेलना अच्छा अनुभव है, खास कर दिल्ली गोल्फ कोर्स जैसी जगह पर। मैं यहां बचपन से खेलता आया हूं और मुझे यहां कुछ कामयाबी भी मिली है। यह साल मेरे लिये थोड़ा निराशाजनक रहा है। मैं निरंतर प्रदर्शन करना चाहूंगा और मुझे लग रहा है कि मैं उसके करीब हूं।’’ इस टूर्नामेंट में अटवाल के अलावा इस साल एशियाई टूर में जीत दर्ज करने वाले एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, अजीतेश संधू और गगनजीत भुल्लर भी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News