असम जीत से दो विकेट, पंजाब 64 रन दूर

Friday, Feb 05, 2016 - 07:18 PM (IST)

 नई दिल्ली: असम और पंजाब के बीच यहां खेला जा रहा रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल तीसरे दिन रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया क्योंकि दोनों टीमों के पास इस मैच को जीतने का मौका है। असम को जीत के लिए 2 विकेट जबकि पंजाब को 64 रन ही दरकार है।   पहली पारी में 186 रन की बढ़त हासिल करने वाली असम की टीम दूसरी पारी में आज 4 विकेट पर 23 रन से आगे खेलने उतरी और उसने 35 . 5 आेवर में 101 रन तक अपने सभी विकेट गंवा दिए।

 
भारत के हाल में संपन्न आस्ट्रेलिया दौरे पर पदार्पण करने वाले बरिंदर सरन ने 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए जबकि सिद्धार्थ कौल ने 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।  असम की आेर से 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अरूप दास ने सर्वाधिक 31 रन बनाए।  पंजाब को इस तरह 288 रन का लक्ष्य मिला। टीम की शुरूआत खराब रही और उसने 26 रन तक तीन विकेट गंवा दिए जिसके बाद मनदीप सिंह 29 और गुरकीरत सिंह 64 ने चौथे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी करके पारी को संभालने की कोशिश की। मयंक सिदाना ने भी 43 रन की पारी खेली जिससे टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 224 रन बनाए।  
 
पंजाब की नजरें अब गितांश खेड़ा पर टिकी हैं जो 35 रन बनाकर खेल रहे है। सरन 8 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।  असम की आेर से अरूप दास ने 82 रन देकर 6 जबकि धीरज गोस्वामी ने 38 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं।
 
Advertising