आॅस्ट्रेलियाई टीम की बस पर हमला करने वाले दो संदिग्ध गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 11, 2017 - 06:38 PM (IST)

गुवाहाटी: मंगलवार को बरसापारा स्टेडियम में भारत के खिलाफ टी-20 मैच खेलकर वापस लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फेंका गया। इसी क्रम में पुलिस ने घटना में शामिल होने के संदेह में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले असम सरकार ने घटना की जांच का आदेश दिया था।  मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने एक ट्वीट में लिखा, "इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच चल रही है और पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।"

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को आठ विकेट से मात दी थी। हार से दुखी कुछ लोगों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर फैंक कर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया। आस्ट्रेलिया के खिलाडी आरून फिंच ने टीम की बस की टूटी खिड़की का एक फोटो शेयर किया था।

 

फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल मीडिया साइटों पर लोग इस घटना को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं और आलोचनाएं भी कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस घटना के लिए असम के लोगों को दोषी नहीं ठहराना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News