एशिया ओलंपिक प्रमुख ने रिश्वत कांड के बाद फीफा पद छोड़ा

punjabkesari.in Monday, May 01, 2017 - 09:26 PM (IST)

ज्यूरिख: एशिया ओलंपिक परिषद(ओसीए) के प्रमुख शेख अहमद अल फहाद अल अहमद अल सबाह ने रिश्वत मामले में नाम आने के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल महासंघ(फीफा) में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है।अल सबाह फुटबाल की वैश्विक संस्था की परिषद के सदस्य भी हैं। कुवैती अधिकारी ने जारी अपने बयान में कहा कि मैं किसी भी तरह के भ्रष्टाचार में शामिल होने से इंकार करता हूं। 

अल सबाह का यह बयान तब आया है जब अमेरिकी अदालत के दस्तावेेजों में फीफा के ऑडिट और समिति सदस्य रिचर्ड लाई के साथ भ्रष्टाचार मामले में उनका भी जिक्र किया गया है। गुआम फुटबाल संघ के अध्यक्ष लाई को गुरूवार को अमेरिकी जिला अदालत की न्यायाधीश पामेला चेन ने साजिश और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी ठहराया था। 

लाई पर 10 लाख डॉलर बतौर रिश्वत लेने का आरोप है। ओसीए ने कहाÞ रिचर्ड लाई को अवैध तरीके से रिश्वत देने के मुझपर लगाये गये आरोपों को मैं पहले की ही तरह नकार रहा हूं। मैं इन आरोपों को गलत साबित करने के लिये हर संभव कदम उठाऊंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News