''आस्ट्रेलिया और ओसियाना को एशियाई खेलों में जगह मिलने की संभावना नहीं''

Tuesday, Sep 19, 2017 - 11:48 AM (IST)

एशगाबाद (तुर्कमेनिस्तान): एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) प्रमुख शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति देने की आस्ट्रेलिया और अन्य ओसियाना देशों की उम्मीदों को लगभग तोड़ दिया है।  यहां एशियाई इंडोर एवं मार्शल आटर्स खेलों के दौरान ओसीए अध्यक्ष ने कहा कि एशियाई खेल पहले ही पूर्ण क्षमता पर काम कर रहे हैं और ऐसे में ओसियाना देशों को प्रतियोगिता से जुडऩे देने की संभावना नहीं है। 

पिछले साल आस्ट्रेलिया ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जान कोएटर्स ने कहा था कि वह अपने देश के चीन के हांगझू में 2022 एशियाई खेलों के लिए अपने खिलाडिय़ों के पूर्ण दल को लेकर जाने के विचार पर काम कर रहे हैं।  लेकिन शेख अहमद ने सोमवार को कहा कि ओसीए निचले स्तर की प्रतियोगिताओं में ओसियाना के साथ साझेदारी को आगे बढ़ाने को लेकर उत्सुक है लेकिन क्षेत्र के शीर्ष खेलों में ऐसा होने की संभावना नहीं है।  

Advertising