भारत ने ओलंपिक चैंपियन जर्मनी को हराने का मौका गंवाया

Saturday, Jun 11, 2016 - 08:25 AM (IST)

लंदन: एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के पास ओलंपिक चैंपियन जर्मनी के खिलाफ एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में शुक्रवार को 3-1 की बढ़त के साथ जीत हासिल करने का अच्छा मौका था लेकिन यह मौका भारत के हाथ से निकल गया और मैच 3-3 से ड्रा रहा।  

 
भारत मैच के 32 वें मिनट तक 3-1 से आगे था लेकिन जर्मनी ने 36 वें और फिर 57 वें मिनट पर पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर भारत को सनसनीखेज जीत हासिल करने से रोक दिया। भारत के लिए वी रघुनाथ ने 12 वें ,मनदीप सिंह ने 26 वें और हरमनप्रीत सिंह ने 32 वें मिनट में गोल किया जबकि गत चैंपियन जर्मनी के लिए टॉम ग्रामबुश ने 26 वें और 36 वें मिनट में तथा जोनास गोमोल ने 57 वें मिनट में गोल किए।  भारत ने मैच के पहले हाफ में दबदबा बनाया जबकि जर्मनी ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। भारत ने दूसरे हॉफ में खराब डिफेंस का प्रदर्शन किया जिसका फायदा उठाकर जर्मनी ने खुद को हार से बचा लिया। 
 
Advertising