बजरंग ने अपना स्वर्ण अटल बिहारी वाजपेयी को सर्मिपत किया

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:43 AM (IST)

जकार्ताः अठारहवें एशियाई खेलों में 65 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती में पीला तमगा जीतकर भारत को पहला स्वर्ण दिलाने वाले बजरंग पूनिया ने अपना पदक दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सर्मिपत किया। वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था।
     PunjabKesari 
पूनिया ने कहा, ‘‘मैं यह स्वर्ण पदक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सर्मिपत करता हूं जिनका हाल ही में निधन हुआ है।’’ उन्होंने इस पदक का श्रेय अपने मेंटर योगेश्वर दत्त को भी दिया जिन्होंने 2014 में यह कारनामा किया था।  

PunjabKesari

पूनिया ने कहा, ‘‘योगी भाई ने मुझसे कहा कि मैने 2014 में यह किया था और अब तुम्हे करना है। जब उन्होंने जीता था तब उससे पहले के पदक में और उनके पदक में काफी साल का अंतर था। मैं जीत की परंपरा कायम रखना चाहता था।  यह मेरे लिये सबसे बड़ा पदक है। यहां जीतने पर आप तोक्यो ओलंपिक के दावेदार बन जाते हैं। मेरी नजरें ओलंपिक पर है और मैं उसी की तैयारी कर रहा हूं। मैं विश्व चैम्पियनशिप में भी इस प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करूंगा।’’  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News