सिंधु जीती, साइना एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2017 - 12:59 PM (IST)

चीन: रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु आज यहां आसानी जीत के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गयी लेकिन साइना नेहवाल को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

विश्व में तीसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने महिला एकल में इंडोनेशिया की दिनार दियाह आयुस्टाइन को 21-8, 21-8 से हराया। यह एकतरफा मुकाबला केवल 31 मिनट तक चला। 

दूसरी तरफ लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना को जापान की सयाको सातो के हाथों 19-21, 21-16, 21-18 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे से अधिक समय तक चला।  सातवीं वरीयता प्राप्त साइना ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामैंट में दो बार कांस्य पदक जीता था।  पुरूष एकल में अजय जयराम ने चीन के 5वीं वरीयता प्राप्त हुआई तियान को 21-18, 18-21, 21-19 से पराजित करके दूसरे दौर में जगह बनाई।  मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की एन रेड्डी को पहले दौर में सिवेई झेंग और क्विंगचेन चेन की शीर्ष वरीयता प्राप्त चीनी जोड़ी के हाथों केवल 50 मिनट में 15-21, 21-14, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News