भारत से एशिया कप फाइनल से पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान

Friday, Mar 04, 2016 - 07:47 PM (IST)

मीरपुर: बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में उनकी टीम भारत को हराकर एशिया कप ट्राफी जीतने में सक्षम है। भारत के खिलाफ मैचों में सफल रहे तमीम ने पोर्ट आफ स्पेन में 2007 में 50 ओवर के विश्व कप में जहीर खान पर छक्का जड़कर बांग्लादेश को उलटफेर भरी जीत दिलाई थी जिसके कारण टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पहले चरण से ही बाहर होना पड़ा था।  

 
तमीम ने अभ्यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मैं उस मैच के बारे में भूल गया हूं लेकिन आप लोग हमेशा मुझे याद दिला देते हो। हां, मैंने भारत के खिलाफ कुछ यादगार मैच खेले हैं। मेरा मानना है कि अगर हम अपनी प्रतिभा के अनुसार खेले तो हमारे भारत को हराने की पूरी संभावना है। हमने पिछले साल 50 ओवर के प्रारूप में उन्हें  हराया था और ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम 20 ओवर के प्रारूप में इसे दोहरा नहीं सकते।’’  
 
तमीम को यकीन है कि वह और उनके साथी भारत के नये तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना कर सकते हैं जो अजीब एक्शन के साथ गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘हमने अपनी टीम बैठक में जसप्रीत बुमराह के बारे में बात की लेकिन प्रत्येक भारतीय खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन हम अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान लगाएंगे। अगर अच्छी गेंद आई तो हम उसका सम्मान करेंगे और अगर ढीली गेंद हुई तो हम रन बनाएंगे।’’  
 
Advertising