U-19 एशिया कप: हिमांशु राणा के बेहतरीन शतक से फाइनल में पहुंची भारतीय टीम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 08:59 AM (IST)

कोलंबो: ओपनर हिमांशु राणा (130) के तूफानी शतक से भारत ने अफगानिस्तान को मंगलवार को सेमीफाइनल में 77 रन से रौंदकर अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली।  

9 चौके और 2 छक्के लगाकर राणा ने बनाया शानदार शतक 
भारतीय टीम ने राणा की 123 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों से सजी 130 रन की आतिशी पारी से 49.1 ओवर में 294 रन का विशाल स्कोर बनाया। अफगानिस्तान की टीम मैच में एक बार भी भारत के स्कोर का पीछा करती हुई नजर नहीं आई और 50 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी।  राणा ने अपना शतक 98 गेंदों में 9 चौकों और 2 छक्के की मदद से बनाया। राणा ने पृथ्वी शॉ (22) के साथ पहले विकेट के लिए 40 रन ,शुभम गिल (45) के साथ दूसरे विकेट के लिए 95 रन और कप्तान अभिषेक शर्मा (31)के साथ तीसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। राणा छठे बल्लेबाज के रूप में 45 वें ओवर में 271 के स्कोर पर आउट हुए।   

अफगानिस्तान के नवीन ने लिए 5 विकेट
पृथ्वी शॉ ने 20 गेंदों पर 4 चौके ,शुभम गिल ने 51 गेंदों में 7 चौके और अभिषेक ने 50 गेंदों पर 2 चौके लगाए। सलमान खान ने 13 और हेत पटेल ने 18 रन का योगदान दिया। अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल हक ने 80 रन देकर सर्वाधिक 5 विकेट हासिल किए।  अफगानिस्तान की पारी में निसार वाहदात ने 86 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 75 रन बनाे। इब्राहिम जादरान ने 33 और शमसुररहमान ने 49 रन का योगदान दिया। भारत की तरफ से कमलेश नागरकोटी ,यश ठाकुर और राहुल चाहर ने दो-दो विकेट लिए जबकि शिवा सिंह को 1 विकेट मिला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News